Sunday, November 16, 2014

Apple Tree Planting: Important Tips Before Apple Plantation

नया बागीचा लगाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें :

Ø  अपने क्षेत्र की ऊंचाई के आधार पर , मिट्टी के प्रकार , जलवायु परिस्थितियों  को ध्यान में रखते हुये किस्मों का चयन सावधानी से किया जाना चाहिए। गलत किस्मों के चुनाव से भविष्य में पछतावा हो सकता है।
Ø  बागीचे का अभिविन्यास (Orientation), उच्च गुणवत्ता के फल उत्पादन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ताकि सूरज की रोशनी का अधिकतम दोहन किया जा सके | 
Ø  मिट्टी का नमूने की जांच नितांत आवश्यक है | इसी जांच की रिपोर्ट के 
   आधार पर ही फसलों के fertigation schedule तय किये जाते हैं। 
Ø  पौधे खरीदते समय ध्यान दें कि पौधे Hairy root, Crown gall, 
    San Jose Scale, Wooly apple aphid आदि व्याधियों से मुक्त हों |  
    जड़ों का स्वस्थ होना आवश्यक है। 
Ø  खुदाई के बाद कम से कम 25-30 के लिए गड्ढों को खुला रखें। 
Ø  लगाने से पहले पौधे की जड़ों को कम से कम 30 मिनट तक  
    0.2% bavistin घोल में डूबा   कर रखें |
Ø  अपने बगीचों में व्याप्त समस्याओं के अनुसार ही गड्ढे में कीटनाशकों/  
    फ़फ़ूंदनाशक / जैव  नियंत्रण एजेंटों को डालें ।
Ø  व्यावसायिक किस्मों से अधिक से अधिक फसल पाने के लिए अपने बगीचे  
    में कम से कम 30 % परागण किस्मों के पौधे लगाना मत भूलिए ।
Ø  पौध रोपण के तुरन्त बाद सिंचाई और उसके बाद mulching किया जाना चाहिये ।

No comments:

Post a Comment